शिक्षा

JEE Main 2025 क्वालिफायर युवाओं के लिए इंडियन नेवी में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, देखें डिटेल्स

Indian Navy 10+2 BTech Cadet Entry 2025: आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

2 min read
Jul 03, 2025
Indian Navy 10+2 BTech Cadet Entry 2025 (Image: https://indiannavy.gov.in/)

Indian Navy 10+2 BTech Cadet Entry 2025: भारतीय नौसेना ने युवाओं के लिए एक शानदार अवसर पेश किया है। 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत स्थायी कमीशन (PC) अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एग्जिक्यूटिव और टेक्निकल शाखाओं (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) में सेवा देने के इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

Indian Navy 10+2 BTech Cadet Entry 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई

आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

जरूरी योग्यता (Indian Navy 10+2 BTech Cadet Entry 2025 Eligibility)

उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा कम से कम 70% अंकों के साथ पास की हो।

10वीं या 12वीं में से किसी एक में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही अभ्यर्थी ने जेईई (मेन) 2025 परीक्षा में भाग लिया हो क्योंकि शॉर्टलिस्टिंग जेईई की ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर की जाएगी।

आयु सीमा (Indian Navy 10+2 BTech Cadet Entry 2025 Age Limit)

उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए। दोनों तिथियां शामिल हैं।

रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 44 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। शाखा आवंटन (एग्जिक्यूटिव या टेक्निकल) प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला, केरल में तय किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो सितंबर 2025 से बेंगलुरु, भोपाल, कोलकाता और विशाखापत्तनम में आयोजित किए जाएंगे। चयन पूरी तरह से SSB के स्कोर और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट इन्हीं मानकों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।

जरूरी डाक्यूमेंट्स

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

जेईई मेन 2025 का स्कोरकार्ड

हाल ही में ली गई पासपोर्ट साइज फोटो

महत्वपूर्ण निर्देश

एक उम्मीदवार केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है।

आवेदन जमा करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, इसलिए फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।

Also Read
View All

अगली खबर