MBBS in Philippines : फिलीपींस ने हाल में बड़ा बदलाव किया है। इस देश में फिलीपींस मेडिकल एक्ट में संशोधन किया है।
फिलीपींस ने हाल में बड़ा बदलाव किया है। इस देश में फिलीपींस मेडिकल एक्ट में संशोधन किया है। अब भारतीय स्टूडेंट्स यहां पर मेडिकल की (MBBS in Philippines) पढ़ाई कर सकेंगे और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे। अब भारतीय स्टूडेंट्स को एमबीबीएस (MBBS in Philippines) की डिग्री मिल सकेगी। इसके साथ ही उन्हें 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
फिलीपींस में बड़ी संया में स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। इसकी कई वजह हैं। पहला यहां का मेडिकल का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है। दूसरा यहां पश्चिमी देशों के मुकाबले इसकी फीस कम है। संविधान में जो बदलाव किया गया है वो भारतीय स्टूडेंट्स के लिए किया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस में मेडिकल (MBBS in Philippines) की पढ़ाई के लिए औसतन फीस 15-25 लाख रुपए होती है। यह फीस 5 साल के स्टडी प्रोग्राम और 1 साल की इंटर्नशिप की होती है। यह भारत में होने वाली पढ़ाई के मुकाबले कम होती है। भारत में इसके लिए 60 से 70 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं।
फिलीपींस में एमबीबीएस (MBBS in Philippines) के लिए स्टूडेंट को वहां के नेशनल मेडिकल एडमिशन टेस्ट (NMAT) में शामिल करना होगा। यह वहां के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाला नेशनल लेवल का टेस्ट होता है। एनएमएटी स्कोर के जरिए आवेदन करना होगा।
फिलीपींस में एडमिशन के लिए वहां के नेशनल एडमिशन टेस्ट (NMAT) में शामिल होना होगा। यह नेशनल लेवल का टेस्ट होता है। NMAT स्कोर के आधार पर आवेदन करना होगा।
मेडिकल की पढ़ाई कराने वाली यूनिवर्सिटी की मान्यता के लिए कई चीजें जरुरी हैं। जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, National Medical Commission, Educational Commission for Foreign Medical Graduates, world federation of medical education, Foundation for Advancement of International Medical Education and Research की मान्यता अनिवार्य होती है।