शिक्षा

JAM 2025 AIR List: जैम के टॉपर्स की लिस्ट जारी, जानिए विषयवार टॉप 10 कैंडिडेट्स के नाम

JAM 2025 AIR List: आईआईटी दिल्ली की ओर से JAM रिजल्ट के बाद अब एआईआर टॉप 10 मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

2 min read
Mar 22, 2025

JAM 2025 AIR List: आईआईटी दिल्ली की ओर से ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अब जैम में टॉप 10 हासिल करने वाले कैंडिडेट्स का रैंक दर्शाने वाली AIR सूची भी जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट Jam2025.iitd.ac.in की मदद से रैंक देख सकते है।

JAM AIR शीर्ष 10 मेरिट सूची जारी

जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी के लिए JAM AIR शीर्ष 10 मेरिट सूची जारी की गई है। परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था। वहीं परिणाम की घोषणा 19 मार्च को हुई। वहीं JAM 2025 स्कोरकार्ड 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त AIR रैंक भी शामिल होंगे।

जैम स्कोर के आधार पर यहां मिलेगा दाखिला 

JAM 2025 स्कोर के आधार पर कई विषयों जैसे कि एमएससी, एमएससी (प्रौद्योगिकी), एमएससी (शोध), एमएससी-एमटेक ड्यूल डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी पीएचडी ड्यूल डिग्री सहित कई स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को प्रवेश के लिए सीधे संबंधित संस्थान या प्रवेश निकाय से संपर्क करना होगा।

कब जारी होगा एडमिशन लिस्ट 

JAM 2025 में मेरिट लिस्ट में शामिल योग्य उम्मीदवार jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आईआईटी जैम 2025 के लिए पहली प्रवेश सूची 26 मई को जारी की जाएगी। इस सूची में चुने गए कैंडिडेट्स को 30 मई तक सीट बुकिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। वहीं सीट वापस करने का विकल्प 7 जून से 7 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध रहेगा।

बॉयोटेक्नोलॉजी के टॉप 10 उम्मीदवार

AIRरजिस्ट्रेशन आईडीछात्र का नाम
1BT218A098तनिश गुप्ता
2BT212A445अनिकेत गौतम
3BT310A210योगेश तिगला
4BT606A337सोहम राज मैतई
5BT324A094शालीन चोपड़ा
6BT602A287श्रुति कनु
7BT327A121शबरीना
8BT615A059जंयग्यसेनी मोहपात्रा
9BT720A054हर्ष कुमार
10BT709A124अबिन बिजुमोन

केमिस्ट्री के टॉप- 10 उम्मीदवार के नाम

AIRरजिस्ट्रेशन आईडीछात्र का नाम
1CY604F093सुवन घोष
2CY714F099नवीन एस
3CY402F082सत्यायान नाथ
4CY604F373रितिक देव
5CY802F268रक्षित गिलिदयाल
6CY406F347सुमन पाल
7CY602F343श्रेया सेन
8CY406F287दीपू बेज
9CY604F339पल्लब पाल
10CY601F124रामकृष्णा सस्माल
Also Read
View All

अगली खबर