Jharkhand Board Result: इस साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप करने का गौरव साहिबगंज के देव तिवारी को मिला है। उन्होंने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। देव, जेके हाई स्कूल राजमहल के छात्र हैं।
Jharkhand Academic Council(JAC) ने 5 जून 2025 को कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का कुल पास प्रतिशत 95.62% रहा है, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन माना जा रहा है। इस साल जिलेवार प्रदर्शन की बात करें तो खूंटी जिला सबसे ऊपर रहा है। यहां पास प्रतिशत 99.530% रहा। इसके बाद सिमडेगा जिले ने 99.130% और हजारीबाग ने 98.550% के साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप करने का गौरव साहिबगंज के देव तिवारी को मिला है। उन्होंने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। देव, जेके हाई स्कूल राजमहल के छात्र हैं और उनके शानदार प्रदर्शन ने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।
इस साल 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के लिए कुल 2,28,959 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,27,222 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से कुल 2,17,273 छात्र पास हुए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में 1,07,867 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 1,04,314 छात्र और तृतीय श्रेणी में 5,091 छात्र सफल हुए हैं।
लड़कियां
प्रथम श्रेणी - 71,624
द्वितीय श्रेणी - 55,416
तृतीय श्रेणी - 2,089
लड़के
प्रथम श्रेणी - 36,243
द्वितीय श्रेणी - 48,898
तृतीय श्रेणी - 3,002
रैंक 1- देव तिवारी 481 , राजमहल
रैंक 2- प्रेरणा कुमारी 470 पद्मा
रैंक 3- सूरज कुमार दास राजमहल
रैंक 3- कुमारी ऋतम्वारा 466 कुम्हरलालो
रैंक 4- श्रेया आनंद 464 पद्मा
रैंक 5- अनन्य पाल 463 रांची
रैंक 5- उषा रानी 463 बालूमाथ
रैंक 5- शिवानी कुमारी 463 लोहरदगा
रैंक 6- तनुप्रिया शाही 461 गोविंदपुर
रैंक 7- स्वीटी बरनवाल 460 केंदुआदेवीपुर
रैंक 7- आयुषी कुमारी 460 रांची
रैंक 7- तन्नुकुमारी 460 रांची
रैंक 7- लीपा गराई 460 जयपुरा
रैंक 7- शान प्रताप सिंह 460
रैंक 7- आलोक कुमार दास 460
रैंक 8- अभिया शर्मा 459 ची
रैंक 8- मीनूपॉल 459 ई सिंहभूम
रैंक 9- रईस शेख 458 सोनारायथारी
रैंक 10 - तृषा प्रमाणिक 457 राजमहल