JNU UG Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने स्नातक (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 तक jnuee.jnu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
JNU UG Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) प्रोग्राम्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को NTA रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करना होगा।
आवेदन की अंतिम तारीख: 15 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म में सुधार (Correction Window): 16 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक
पहली मेरिट लिस्ट की संभावित तारीख: 23 जुलाई 2025
JNU के ई-प्रॉस्पेक्टस के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए अलग-अलग एंट्रेंस परीक्षाओं का स्कोर अनिवार्य होगा।
बीटेक (B.Tech): JEE Main के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा और सीट अलॉटमेंट JoSAA या DASA योजना से किया जाएगा।
बीए (ऑनर्स) इन फॉरेन लैंग्वेजेस, बीएससी इन आयुर्वेदिक बायोलॉजी, और COP कोर्स: इन कोर्सों में एडमिशन के लिए CUET UG 2025 (National Testing Agency से आयोजित) का स्कोर मान्य होगा।
UG कोर्सेस के लिए: 313 रुपये
COP कोर्सेस के लिए: 264 रुपये
जो उम्मीदवार पहली मेरिट लिस्ट में चयनित होंगे, उन्हें 23 से 25 जुलाई के बीच नामांकन-पूर्व पंजीकरण और शुल्क भुगतान करना होगा।
जेएनयू एडमिशन 2025 की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
समय रहते आवेदन करें, क्योंकि आवेदन विंडो के बाद फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे JNU के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ई-प्रॉस्पेक्टस जरूर पढ़ें।
वेबसाइट: jnuee.jnu.ac.in