Job News : संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए विभाग की तरफ से तैयारी शुरू करते हुए सभी नगर आयुक्तों को पत्र भेजा गया है। जिसमें...
Job News : उत्तर प्रदेश में नगर निगम विभाग में संविदाकर्मियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के नगर निगमों में काम कर रहे सभी संविदाकर्मियों को स्थायी यानी परमानेंट किया जाएगा। सरकार की तरफ से इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों से उनके यहां काम कर रहे संविदाकर्मियों की जानकारी मांगी है।
संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए विभाग की तरफ से तैयारी शुरू करते हुए सभी नगर आयुक्तों को पत्र भेजा गया है। जिसमें यह कहा गया है कि नगर निगमों में 31 दिसंबर 2001 या उससे पहले से काम कर रहे संविदाकर्मियों का ब्योरा दें। जानकारी मांगने के साथ ही एक फॉर्मेट भेजा गया है। जिसके हिसाब से ब्योरा देना है। इसमें उस अधिसूचना का भी जिक्र हैं जिसमें कार्मिक अनुभाग-2 की ओर से दैनिक कार्मिकों के विनियमितीकरण नियमावली-2016 पर वित्त विभाग ने आपत्ति जताई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्थायी करने की बात की जाए तो नगर पंचायत और नगर पालिका के संविदा और दैनिक कर्मियों को परमानेंट किया जाएगा। नगर पंचायत और नगर पालिका में 31 दिसंबर 2001 या उससे पहले से कार्य कर रहे कर्मियों के बारे में जानकारी मांगी गई है। पूरी जानकारी निदेशालय को भेजना होगा।