Mazagon Dock Shipbuilders Limited: आईटीआई पास युवाओं के लिए विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती कुल 523 पदों पर की जा रही है।
Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) ने 8वीं, 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती कुल 523 पदों पर की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in के माध्यम से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू हो चुकी है।
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)– 28 पद
इलेक्ट्रिशियन अप्रेंटिस– 43 पद
फिटर– 52 पद
पाइप फिटर– 44 पद
स्ट्रक्चरल फिटर– 47 पद
फिटर स्ट्रक्चरल (एक्स ITI फिटर)– 40 पद
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)– 20 पद
इलेक्ट्रिशियन– 40 पद
आईसीटीएसएम– 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक– 30 पद
आरएसी– 20 पद
पाइप फिटर– 20 पद
वेल्डर– 35 पद
सीओपीए– 20 पद
बढ़ई– 30 पद
रिगर– 14 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)– 20 पद
ग्रुप 'क' के पदों के लिए: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास
ग्रुप 'ख' के लिए: उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य
ग्रुप 'ग' के लिए: न्यूनतम योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
आयु सीमा (1 अक्टूबर 2025 के अनुसार)
ग्रुप 'क': 15 से 19 वर्ष
ग्रुप 'ख': 16 से 21 वर्ष
ग्रुप 'ग': 14 से 18 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एएफसी वर्ग: ₹100
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग: कोई शुल्क नहीं
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट