JoSAA Counselling: प्रत्येक एलोकेशन राउंड के बाद जिन छात्रों को सीट मिलती है, उन्हें समय पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके तहत डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
JoSAA Counselling 2025: JEE Advanced के परिणाम जारी होने के बाद अब छात्रों के लिए IIT, NIT, IIIT और सरकारी वित्तीय फंडेड टेक्निकल संस्थानों (GFTI) में दाखिले की राह खुल गई है। Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जून से प्रारंभ हो रही है, जो पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी। इस साल JoSAA काउंसलिंग के तहत 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT और 47 GFTI संस्थानों में एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया कुल छह राउंड्स में 3 जून से 28 जुलाई तक चलेगी। छात्र 3 जून से 12 जून की शाम 5 बजे तक JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कॉलेज/कोर्स का प्रेफरेंस भर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें:-NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को नहीं होगी, नई तारीख पर ये है अपडेट
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग: 3 से 12 जून, 2025
मॉक सीट एलोकेशन: रजिस्ट्रेशन पीरियड के दौरान दो मॉक राउंड आयोजित किए जाएंगे।
पहला सीट एलोकेशन: 14 जून
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन(पहले राउंड के लिए): 14 से 19 जून
दूसरा सीट एलोकेशन: 21 जून
तीसरा एलोकेशन: 28 जून
चौथा एलोकेशन: 4 जुलाई
पांचवां एलोकेशन: 10 जुलाई
छठा व अंतिम एलोकेशन: 16 जुलाई
प्रत्येक एलोकेशन राउंड के बाद जिन छात्रों को सीट मिलती है, उन्हें समय पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके तहत निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकतालिका
जेईई मेन/एडवांस्ड का एडमिट कार्ड
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), OBC व EWS छात्रों के लिए 1 अप्रैल 2025 के बाद का जारी प्रमाण पत्र मान्य
मेडिकल सर्टिफिकेट
कैंसिल चेक की फोटोकॉपी
ऑनलाइन पंजीकरण
चॉइस फिलिंग व लॉकिंग
मॉक सीट अलॉटमेंट
अंतिम सीट आवंटन
सीट स्वीकृति व डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
"JoSAA 2025 Counselling Registration" लिंक पर क्लिक करें
अपनी जेईई मेन या एडवांस्ड एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
OTP वेरीफिकेशन के बाद उपलब्ध संस्थानों और कोर्स की सूची देख सकते हैं
पसंदीदा संस्थानों को अपनी वरीयता के अनुसार चुनें और आवश्यकता अनुसार री-शफल करें
अंतिम रूप से चॉइस लॉक करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें