JoSAA Counselling 2024 Result: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने आज JoSAA 2024 मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे देखें...
JoSAA Counselling 2024 Result: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी आज JoSAA 2024 मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने काउंसलिंग सेशन के लिए कर रजिस्ट्रेशन कराया है, वे JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।
जोसा की आधिकारिक वेबसाइट jossa.nic.in पर जाएं
होम पेज पर उपलब्ध JoSSA 2024 Mock Seat Allotment Result लिंक पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
सबमिट बटन दबाएं और इस पेज को डाउनलोड कर लें
मॉक सीट अलॉटमेंट 2 लिस्ट 17 जून को जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपनी पसंद भर सकते हैंऔर 16 जून को शाम 5 बजे तक इसे लॉक कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और सीट स्वीकृति फीस का भुगतान 18 जून तक किया जाएगा।