शिक्षा

केपीएमटीसीसी ने काला दिवस विरोध वापस

मंत्री ने केपीएमटीसीसी की मांगों व समस्याओं को गंभीरता से लिया।

less than 1 minute read
Aug 14, 2024

कर्नाटक निजी स्कूल प्रबंधन, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी समन्वय समिति (केपीएमटीसीसी) ने राज्य शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में 15 अगस्त Independence Day को 'काला दिवस' Black Day के रूप में मनाने की घोषणा वापस ले ली।

एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ स्कूल्स (केएएमएस) के महासचिव डी. शशिकुमार ने मंगलवार को कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा व अन्य संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे की बैठक हुई। मंत्री ने केपीएमटीसीसी की मांगों व समस्याओं को गंभीरता से लिया।

मंत्री ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया, जो उनके और एमएलसी एवं केपीएमटीसीसी के अध्यक्ष पुट्टन्ना के साथ मिलकर काम करेंगे। वे अन्य विभागों, मंत्रालयों के साथ मिलकर बातचीत करेंगे और सभी स्कूलों के मुद्दों को हल करने की कोशिश करेंगे। एक व्यापक, सामान्य, न्यूनतम अपरिवर्तनीय नियम और विनियम बनाएंगे।

Published on:
14 Aug 2024 07:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर