शिक्षा

KVs Admission: क्या आप जानते हैं केंद्रीय विद्यालय में कैसे होता है दाखिला? जानिए Admission से जुड़ी जरूरी बातें

KVs Admission: केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है। आइए, जानते हैं यहां दाखिला कैसे मिलता है।

less than 1 minute read

KVs Admission: केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक जी तोड़ मेहनत करते हैं। केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है। हालांकि, यहां दाखिला पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी सभी जानकारी हो।

भारत में कुल 1253 KVs हैं

भारत में कुल 1253 केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) हैं। केवीएस की ब्रांच भारत ही नहीं विदेशों में भी है। इन स्कूलों में दाखिला पाने के लिए बहुत से दिशा-निर्देश का पालन करना होता है। केवीएस में दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं। यहां आपको एडमिशन, फॉर्म, एडमिशन फीस, टेस्ट पैटर्न जैसी सभी जानकारी मिल जाएगी।

क्या सिर्फ सरकारी स्कूलों के बच्चे KVs में दाखिला ले सकते हैं? 


केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेने को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन होता है। लोगों को लगता है कि सिर्फ सरकारी नौकरी करने वालों के बच्चे यहां दाखिला ले सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के बच्चे भी यहां दाखिला ले सकते हैं। KVs में कोई भी दाखिला ले सकता है, बस कुछ लोगों के लिए रिजर्वेशन की छूट है।

दाखिले के लिए आवेदन फीस (KVs Admission Fees) 

यदि आप अपने बच्चों को दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो उससे पहले फॉर्म भरने का शुल्क जान लें। बहुत से लोग आवेदन शुल्क के कारण अपने बच्चों को दाखिला KVs में नहीं कराते हैं। लेकिन KVs का आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। 

Also Read
View All

अगली खबर