Mumbai University: मुंबई विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार 22 मई से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Mumbai University: मुंबई विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी नॉन ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों, ऑटोनॉमस और पीजी विभागों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation Course) के लिए आवेदन मांगे हैं।
मुंबई विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation From Mumbai University) करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार 22 मई से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है muadmission.samarth.edu.in है। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जून शाम 6 बजे तक है। आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडी में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन फॉर्म को भर दें।
बता दें, मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) के अधिकांश कॉलेज 12वीं के अंक के आधार पर एडमिशन देते हैं। वहीं कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो स्वयं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को दाखिला देते हैं। इस वर्ष एडमिशन के लिए मीठीबाई कॉलेज और एनएम कॉलेज द्वारा सीयूईटी (CUET) पर भी विचार किया गया है।