शिक्षा

NEET PG 2025 Form Correction Last Date: नीट पीजी फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी मौका, इस तारीख को होगी परीक्षा

NEET PG 2025 Form Correction Last Date: नीट पीजी आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज अंतिम मौका है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म में करेक्शन कर लें।

less than 1 minute read
May 26, 2025
नीट पीजी 2025 फॉर्म में करेक्शन प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- पत्रिका)

NEET PG 2025 Form Correction Last Date: नीट पीजी आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज अंतिम मौका है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म में करेक्शन कर लें। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने 17 अप्रैल 2025 से नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वहीं अब आवेदन फॉर्म में सुधार करने का अंतिम मौका है।

इस तारीख को होगी परीक्षा (NEET PG Exam Date)

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 2 जून को जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 11 जून 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजेसे 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी।

इन डिटेल्स में करें बदलाव 

नीट पीजी फॉर्म में कैंडिडेट्स अपना नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल और परीक्षा शहर जैसी डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं। फॉर्म में बदलाव समय रहते कर लें।

ऐसे करें फॉर्म में बदलाव (NEET PG Form Correction Step by Step Process)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
  • होम पेज पर नीट पीजी टैब पर क्लिक करें 
  • अब एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करें 
  • अब करेक्शन करें और सबमिट कर दें 
Also Read
View All

अगली खबर