शिक्षा

NEET PG Counselling 2025: MCC ने राउंड 2 चॉइस फिलिंग की डेडलाइन बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसिलिंग 2025 में शामिल उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है। MCC ने राउंड 2 चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ा दी है। जानिए अब कब तक कर सकते हैं आवेदन और क्या है MCC की नई अपडेट।

2 min read
Dec 09, 2025
NEET PG Counselling 2025 (Image: Freepik)

NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 12 दिसंबर 2025 तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं। पहले चॉइस फिलिंग विंडो आज 9 दिसंबर को बंद होने वाली थी।

दूसरे राउंड में भाग ले रहे आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी चॉइस भरकर लॉक करना होगा।
MCC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे चॉइस लॉक करने से पहले सभी विकल्पों को ध्यान से पढ़ लें।

ये भी पढ़ें

Rahul Bhatia Education: कितने पढ़े-लिखे हैं इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया? जिनके पास 68,000 करोड़ की है संपत्ति

PwD उम्मीदवारों के लिए पोर्टल सुविधा शुरू (MCC Portal For PwD Certificate)

MCC ने राउंड 2 के लिए दिव्यांग (PwD) सर्टिफिकेट के लिए पोर्टल भी सक्रिय कर दिया है। यह सुविधा 12 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एलिजिबल PwD उम्मीदवार एनएमसी (NMC) के गाइडेंस के मुताबिक सेंटर पर जाकर सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

चॉइस फिलिंग कैसे सबमिट करें (MCC Choice Filling)

  • MCC NEET PG काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • 'PG काउंसलिंग’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपने NEET PG रोल नंबर और सभी जरूरी जानकारी डालकर लॉग इन करें।
  • चॉइस फिलिंग विंडो खोलें।
  • राउंड 2 सीट मैट्रिक्स के आधार पर अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुनें।
  • चॉइस लॉक करें और उसकी कॉपी डाउनलोड करके अपने पास सेव कर रखें।

सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग (MCC Round 2 Seat Allotment 2025)

जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में सीट आवंटित की गई है, उन्हें संबंधित मेडिकल कॉलेजों में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। काउंसलिंग के पहले राउंड में, अलग-अलग क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में 26,889 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई थीं।

MCC ने सभी आवेदकों को सलाह दी है कि, वे काउंसिलिंग से जुड़े शेड्यूल, सीट मैट्रिक्स और रिपोर्टिंग नियमों के अपडेट के लिए ऑफिशियल काउंसलिंग वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।

ये भी पढ़ें

Today School Assembly Headlines: इंडिगो मामले में होगा सख्त एक्शन, ‘वंदे मातरम्’ पर खूब मचा बवाल, जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Also Read
View All

अगली खबर