शिक्षा

नीट पीजी काउंसलिंग के लिए बचे हैं आखिरी दो दिन, चॉइस फिलिंग के लिए 16 तक का समय

NEET PG Counselling Round 3: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2024 काउंसलिंग के तीसरे दौर के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है।

2 min read

NEET PG Counselling Round 3: नीट पीजी काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2024 काउंसलिंग के तीसरे दौर के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। नीट पीजी अंतिम सीट आवंटन सूची 18 जनवरी को जारी की जाएगी। वहीं राउंड तीन के लिए विकल्प भरने और विंडो लॉक करने की समय सीमा 16 जनवरी सुबह 8 बजे तक बढ़ा दी गई है।

15 जनवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

MCC के जारी शेड्यूल के अनुसार, नीट पीजी राउंड 3 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो कम किए गए कटऑफ के अनुसार इस काउंसलिंग के लिए पात्र हैं वो 15  जनवरी तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और शामिल होने की प्रक्रिया 18 जनवरी से 25 जनवरी तक होगी। जारी नोटिस के अनुसार, चॉइस लॉकिंग सुविधा 15 जनवरी को सुबह 8 बजे से 16 जनवरी को सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 16 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगी।

ऐसे करें आवेदन (NEET PG Counselling Round 3 Registration)

  • होमपेज पर NEET PG Round 3 के लिए करें रजिस्ट्रेशन
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरं
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें (आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन होगा)
  • अंत में कंफर्मेशन पेज की कॉपी डाउनलोड कर लें

नीट पीजी का कटऑफ हुआ कम (NEET PG Cut-off)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी का कटऑफ कम कर दिया गया है। 4 जनवरी, 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET PG कट-ऑफ में कटौती की घोषणा की। पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीटें भरने के लिए, मंत्रालय ने सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 15% और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10% कम कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उनके पास अब 15 जनवरी तक ऐसा करने का मौका है।

Also Read
View All

अगली खबर