NEET UG 2025 Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी आंसर की जारी कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।
NEET UG 2025 Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी आंसर की जारी कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, neet.nta.nic.in
यदि किसी कैंडिडेट को आंसर की में दिए किसी सवाल पर आपत्ति है तो वे अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 5 जून रात 11.50 तक का समय है। प्रति आपत्ति के लिए छात्रों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।एनटीए ने आंसर की के साथ ओएमआर शीट व रिकॉर्डेट रिस्पॉन्स भी जारी किए हैं।
कैंडिडेट्स के आपत्ति दर्ज करने के बाद इन सभी आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और फिर उसी आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
नीट यूजी परीक्षा के जरिए देश के तमाम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इसी के साथ नीट यूजी के आधार पर मेडिकल क्षेत्र के अन्य ग्रेजुएट प्रोग्राम में भी दाखिला मिलता है। NEET UG रिजल्ट के आधार पर देश के सरकारी और निजी दोनों संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।