शिक्षा

NEET UG Exam 2024: नीट परीक्षा में बेटों से पीछे हैं राजस्थान की बेटियां, देखें आंकड़ें

NEET UG Exam 2024: भारत के अधिकांश प्रदेशों में नीट यूजी परीक्षा में सबसे आगे बेटियां ही रही हैं।

less than 1 minute read
May 16, 2024

NEET UG Exam 2024: हाल ही में नीट यूजी की परीक्षा हुई है। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या चौंकाने वाली है। मालूम हो कि नीट यूजी परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है। इसमें से 13 लाख के करीब छात्रा हैं यानी कि कुल छात्रों की संख्या का लगभग आधा। ये आंकड़ें दिखा रहे हैं कि अब मेडिकल क्षेत्रों में बेटियां बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

भारत के अधिकांश प्रदेशों में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी (NEET UG Exam 2024) में सबसे अधिक बेटियों ने ही परीक्षा दी है। इस वर्ष 13 लाख 31 हजार 321 लड़कियों व 9 लाख 96 हजार लड़कों ने यूजी की परीक्षा दी है। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो यहां 74,090 बेटियां और 56,138 बेटों ने नीट यूजी (NEET UG Exam 2024) दी है, जबकि एग्जाम के लिए कुल 1 लाख 33 हजार 644 रजिस्टेशन हुए थे।

किस राज्य में कितनी छात्रों ने दी नीट परीक्षा (NEET UG Exam 2024) 

  • मध्यप्रदेश- 74,090
  • छत्तीसगढ़- 26,270
  • उत्तराखंड- 13,757
  • पंजाब- 17,707ट
  • चंडीगढ़- 2,259
  • हरियाणा- 33,072
  • हिमाचल प्रदेश- 13,535
  • दिल्ली- 37,988
  • जम्मू-कश्मीर- 26,377
  • झारखंड- 20,174

राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल की बेटियां हैं पीछे (NEET UG Exam 2024)

वहीं राजस्थान (Rajasthan News), बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे प्रदेश इस मामले में अपवाद हैं, यहां बेटियों से अधिक बेटों ने नीट यूजी की परीक्षा दी है। राजस्थान में 1,04,753 बेटे और 88,367 बेटियां, बिहार में 72,661 बेटे और 63,527 बेटियां और पश्चिम बंगाल में 61,461 बेटे और 55,847 बेटियों ने यह परीक्षा दी है। 

Also Read
View All

अगली खबर