NICL Recruitment: इस भर्ती के लिए जरुरी योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर की डिग्री होनी अनिवार्य है। पासिंग नंबर की बात करें तो...
NICL AO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने प्रशासनिक अधिकारी (स्केल-1) के 266 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें 170 पद जनरलिस्ट ऑफिसर और 96 पद स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2025 से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां वित्त, कानून, आईटी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और चिकित्सा (MBBS) जैसे विभिन्न क्षेत्रों में की जाएंगी। यह भर्ती नई डिग्रीधारकों और अनुभवी पेशेवरों दोनों के लिए एक अच्छा अवसर है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए जरुरी योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर की डिग्री होनी अनिवार्य है। पासिंग नंबर की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 60% अंक लाने होंगे। वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवार का न्यूनतम 55% अंक डिग्री में होना चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। चयन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर प्रारंभिक वेतन ₹50,925/- प्रति माह से शुरू होगा। 50925-2500(14)-85925-2710(4)-96765 के स्केल में महानगरीय क्षेत्रों में कुल वेतन लगभग ₹90,000/- प्रतिमाह होगा। इसके अतिरिक्त, पेंशन (NPS), ग्रेच्युटी, मेडिकल, LTS और समूह बीमा जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।