शिक्षा

Pariksha Pe Charcha 2025: “बिहार के लोग बड़े तेजस्वी…” एग्जाम स्ट्रेस, गोल्स के बीच अचानक ऐसा क्यों बोले PM Modi

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्रों से बातचीत की। इस दौरान एक छात्र ने उनसे सवाल किया, जिस पर वे बोले कि बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं। जानिए ये दिलचस्प किस्सा-

less than 1 minute read
Feb 10, 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्रों से बातचीत की। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के मंत्र दिए और शरीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य पर भी बात की। इसी क्रम में पीएम ने योग और मेडिटेशन की भूमिका बतलाई। वहीं उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करने और एग्जाम स्ट्रेस पर भी चर्चा की। इस दौरान एक छात्र के सवालों का जवाब देते हुए पीएम ने राजनीति और लीडरशिप पर भी बात की।

छात्र ने पूछा लीडरशिप से जुड़ा सवाल 

बिहार के एक छात्र विराज ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम से कहा, “आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं, कुछ ऐसी बातें शेयर कीजिए जो लीडरशिप से संबंधित हो और जिससे हम बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिले।” पीएम को यह सवाल बहुत ही पसंद आया और उन्होंने कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। पीएम ने आगे कहा कि बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं।

पीएम ने बताए लीडर होने के गुण

पीएम ने अन्य बच्चों से भी पूछा कि क्या उनके भी मन में लीडरशिप का सवाल आता है। कई बच्चों ने ‘हां’ में जवाब दिया। इस पर पीएम ने कहा कि लीडर वो होता है जिसमें टीम लीड करने की भाव हो। पीएम ने इसे एक उदाहरण से समझाया। उन्होंने कहा कि जैसे मान लेते हैं क्लास मॉनिटर ने आपको कोई होमवर्क दिया और आपने उसे नहीं बनाया। यहां पर एक लीडर का गुण ये है कि वो न सिर्फ ये देखे कि काम पूरा नहीं हुआ बल्कि ये भी देखे कि काम पूरा नहीं करने के पीछे क्या कारण रहा, कौन सी ऐसी कठिनाई आई जिसके कारण काम पूरा नहीं हुआ। 

Also Read
View All

अगली खबर