PM INTERNSHIP SCHEME 2024 : PM INTERNSHIP SCHEME के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा...
PM INTERNSHIP SCHEME 2024 Registration Date : PM INTERNSHIP SCHEME 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देशभर के करोड़ों युवा आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। 12 अक्टूबर 2024 से पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ देशभर के तकरीबन 1 करोड़ युवा को मिलने वाला है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सारी जानकारी को अच्छे से भरकर फॉर्म को जमा कर दें।
फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर के रख लें।
PM INTERNSHIP SCHEME के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा जैसी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, ग्रेजुएशन करने वाले छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तय की गई है। इसके अलावा इसमें आवेदन करने के लिए युवाओं की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर कोई युवा किसी फुलटाइम जॉब में हैं, तो वो इस INTERNSHIP SCHEME के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।