शिक्षा

Prasar Bharati में 400 से ज्यादा इंटर्न के पदों के लिए निकली वैकेंसी, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया

Prasar Bharati Vacancy: इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से आरंभ हो चुकी है और 30 जून 2025 तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है।

less than 1 minute read
Jun 19, 2025

Prasar Bharati में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। देश की प्रमुख सार्वजनिक प्रसारण संस्था प्रसार भारती ने टेक्निकल इंटर्न के 421 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह अवसर खास तौर पर उन युवाओं के लिए उपयोगी है, जिन्होंने हाल ही में B.Tech/B.E. या M.E./M.Tech की पढ़ाई पूरी की है और सरकारी क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं।

Prasar Bharati: आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से आरंभ हो चुकी है और 30 जून 2025 तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। आवेदन फॉर्म prasarbharati.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर भेजना होगा।

जरुरी योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Tech/B.E. या M.E./M.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
डिग्री पूर्ण करने का सत्र: शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थी भी पात्र हैं।
आयु सीमा: अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Prasar Bharati Vacancy: चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड

उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट और प्रसार भारती द्वारा तय की गई स्क्रीनिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹25,000 का स्टाइपेंड) प्रदान किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर