Rajasthan Compounder Bharti: इस भर्ती के माध्यम से कुल 740 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें कंपाउंडर...
Rajasthan Ayurved Compounder Bharti: राजस्थान में लगातार युवाओं के लिए कई भर्तियां निकाली जा रही है। इसी बीच फिर से कंपाउंडर और जूनियर नर्स के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। राजस्थान आयुर्वेद विभाग कई पदों के लिए भर्तियां करने जा रहा है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2024 तय की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 740 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड (Non TSP) के 645 शामिल हैं। इसके अलावा कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड TSP के 90 पद और कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड सहरिया 05 के पद हैं।
योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल या 4 साल का आयुर्वेद नर्सिंग में डिप्लोमा या आयुर्वेद नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Rajasthan Ayurved Compounder Bharti
आवेदन के लिए सामान्य/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।