RBSE Board Question Bank: राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए क्वेश्चन बैंक जारी किया है।
RBSE Board Question Bank: कुछ ही महीनों में बोर्ड परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में विभिन्न राज्य सरकार द्वारा जोरो-शोरों से इसकी तैयारी की जा रही हैं। वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत देते हुए परीक्षाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) पर क्वेश्चन बैंक (Question Bank For Board Exams) जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की बेहतर तैयारी और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से ये प्रश्न बैंक जारी किए गए हैं।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपायुक्त की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 10वीं कक्षा के 5 और 12वीं कक्षा के लिए 13 विषयों के क्वेश्चन बैंक जारी किए गए हैं। बता दें, शाला दर्पण पर फिलहाल 10वीं कक्षा के अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक और संस्कृत के क्वेश्चन बैंक जारी किए गए हैं। वहीं 12वीं कक्षा के लिए हिंदी, व्यावसायिक अध्ययन, लेखा शास्त्र, अर्थ शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी साहित्य, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, भूगोल एवं अंग्रेजी के क्वेश्चन बैंक निर्मित किए गए हैं।
राजस्थान शिक्षा विभाग की इस पहल से 16 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा। पिछले साल भी क्वेश्चन बैंक से तैयारी कराई गई थी, जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं- 12वीं परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष यानी कि 2025 में फरवरी महीने में होगा। बोर्ड की ओर से जल्द ही डेटशीट भी जारी किया जा सकता है।