Rajasthan PTET 2025 में कुल 2.73 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जबकि 2024 में यह आंकड़ा 4.27 लाख था। वहीं 2023 में कुल 5.21 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Rajasthan PTET Admit Card 2025: राजस्थान में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली पीटीईटी परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा 15 जून 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के जरिए किया जा रहा है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार पीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में कमी देखने को मिली है।
2025 में कुल 2.73 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जबकि 2024 में यह आंकड़ा 4.27 लाख था। वहीं 2023 में कुल 5.21 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में स्थित कुल 736 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और अभ्यर्थियों को OMR शीट पर उत्तर भरने होंगे।
PTET परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
कुल पेपर 600 अंकों का होगा, जिसमें चार खंड होंगे।
हर सवाल 3 अंक का होगा।
प्रवेश पत्र में परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी होंगी।
• परीक्षा की तारीख और समय
• परीक्षा केंद्र का पता
• जरूरी निर्देश और गाइडलाइंस
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी जानकारियों की अच्छे से जांच करें। अगर किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार सीटों के वितरण की जानाकरी नीचे दी जा रही है।
• SC : 16%
• ST : 12%
• OBC : 21%
• EWS : 10%
• MBC : 5%
• दिव्यांग : 5%
• महिलाओं के लिए आरक्षण : कुल महिला आरक्षण में से 8% सीट विधवा और 2% तलाकशुदा महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
राजस्थान से बाहर के उम्मीदवारों को जनरल कैटेगरी माना जाएगा।
पीटीईटी के नतीजे आने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के अनुसार बीएड कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण सलाह: परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ साथ लेकर जाएं और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।