शिक्षा

REET Admit Card 2025: बीत गई तय तारीख, अब कब जारी होगा रीट एडमिट कार्ड?

REET Exam: जानकारी के अनुसार करीब 90,000 अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में केंद्र नहीं मिल सका। हालांकि, राजस्थान बोर्ड ने प्रयास किया है कि अधिकतर परीक्षार्थियों को उनके नजदीकी जिलों में परीक्षा केंद्र मिले।

2 min read
Feb 20, 2025
REET Admit Card 2025

REET Admit Card 2025 को लेकर राह देख रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना पद सकता है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को जारी नहीं हो सके। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इन्हें एक-दो दिनों के भीतर जारी किए जाने की संभावना है। एडमिट कार्ड 20 की शाम में या 21 तारीख को जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे। REET 2025 का आयोजन 27 फरवरी को दो शिफ्टों और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में किया जाएगा।

REET Exam: करीब 90,000 अभ्यर्थियों को गृह जिले में नहीं मिला सेंटर


जानकारी के अनुसार करीब 90,000 अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में केंद्र नहीं मिल सका। हालांकि, राजस्थान बोर्ड ने प्रयास किया है कि अधिकतर परीक्षार्थियों को उनके नजदीकी जिलों में परीक्षा केंद्र मिले। इस परीक्षा में डेढ़ लाख अभ्यर्थी अन्य राज्यों से शामिल होंगे। इस बार एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा गया है। जिससे उम्मीदवार की जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी। परीक्षा केंद्र पर face recognition technology के जरिए आवेदन पत्र में अपलोड की गई तस्वीर का मिलान किया जाएगा। परीक्षार्थियों को उसी चेहरे या अवस्था में उपस्थित होना होगा, जैसा उनके आवेदन पत्र में दर्ज फोटो में दिख रहा है। पुरुष अभ्यर्थी ने दाढ़ी के साथ फोटो दिया है, तो परीक्षा में भी उसी रूप में आना होगा। महिलाओं को भी अपने बालों की स्टाइल वैसी ही रखनी होगी, जैसी आवेदन में थी।

REET Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर REET 2024 पेज पर क्लिक करें।

अब इस पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।

लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरें।

इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

Also Read
View All

अगली खबर