RPSC RAS Prelims Admit Card 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
RPSC RAS Prelims Admit Card 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। पूर्व में जारी नोटिस के मुताबिक, 30 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जाना था। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से देख सकेंगे। अभ्यर्थी 26 जनवरी, 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करके आवंटित परीक्षा जिले के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सभी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स लगेंगे। इनमें लॉगिन क्रेडेंशियल, जन्म तिथि आदि शामिल है।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
-यहां अपना लॉगिन इंफोर्मेशन दर्ज करें
-आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा
-इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स 2025 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में एक पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 200 अंकों का होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है।