शिक्षा

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के 3225 पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के 3225 पदों पर भर्ती निकली है। पोस्ट ग्रेजुएट युवा 14 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। जानें योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन लिंक की डिटेल।

2 min read
Jul 30, 2025
RPSC Recruitment 2025 (Image: Gemini)

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर (प्रध्यापक एवं कोच - स्कूल शिक्षा) के 3225 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 रखी गई है।

ये भी पढ़ें

OICL में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती: 50,000 रुपये तक सैलरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

RPSC School Lecturer Bharti: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती के तहत कुल 3225 रिक्तियां भरी जाएंगी। ये पद कुल 27 अलग-अलग विषयों के लिए निकाले गए हैं जिनमें हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषय शामिल हैं। इसके अलावा कोच के पद भी शामिल हैं।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • साथ ही हिंदी भाषा की देवनागरी लिपि का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना जरूरी है।
  • जो छात्र अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें परीक्षा से पहले योग्य होने का प्रमाण देना होगा।

RPSC School Lecturer Age Limit: उम्र सीमा कितनी है?

  • न्यूनतम उम्र: 21 साल (1 जनवरी 2026 तक)
  • अधिकतम उम्र: 40 साल से कम
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

  • सामान्य/ओबीसी: 600 रुपये
  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/EWS: 400 रुपये
  • SC/ST/दिव्यांग: 400 रुपये

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।

आवेदन कैसे करें?

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Apply Online सेक्शन में जाएं।
  • New Registration करके अपनी जानकारी भरें और लॉगिन करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट जरूर ले लें।

नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और सभी पात्रता मानदंडों की जांच कर लें।

ये भी पढ़ें

Patwari Exam Date 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

Also Read
View All

अगली खबर