RPSC Vacancy: उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार...
RPSC School Lecturer Vacancy: राजस्थान के युवाओं के लिए RPSC ने एक और भर्ती निकाली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर (ग्रेड-1 शिक्षक) भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में कुल 3,225 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2025 है।
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपया का भुगतान करना होगा और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 400 रुपया आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।
लेक्चरर भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। जिसमें लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। लिखित परीक्षा में विषय संबंधित ज्ञान की जांच की जाएगी। वहीं डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
स्कूल लेक्चरर (ग्रेड-1 शिक्षक) का पद स्थायी सरकारी नौकरी के अंतर्गत आता है, जिसका वेतन लेवल-12 के अनुसार होगा और इसमें ₹4,800 ग्रेड पे भी शामिल है।
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों को सही प्रारूप में अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखना चाहिए।