शिक्षा

RRB Group D Vacancy: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए पेमेंट का आज आखिरी दिन, जान लें कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

Railway: अगर आवेदन भरते समय किसी उम्मीदवार से कोई त्रुटि हो गई है, तो वे इसे सुधार सकते हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा करेक्शन विंडो 4 मार्च से शुरू होगी, जो 13 मार्च 2025 तक सक्रिय रहेगी।

2 min read
Mar 03, 2025
RRB Group D Vacancy

Railway Group D Recruitment: Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा ग्रुप D पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। जिन अभ्यर्थियों ने 1 मार्च 2025 तक आवेदन तो कर दिया है, लेकिन अभी तक शुल्क का भुगतान नहीं किया है, उनके पास आज, 3 मार्च 2025 तक फीस जमा करने का मौका है। बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और वे फॉर्म रद्द माने जाएंगे। ऐसे में आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे rrbapply.gov.in पर जाकर अपने श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Railway Group D Vacancy: 4 मार्च से मिलेगा फॉर्म में सुधार का अवसर


अगर आवेदन भरते समय किसी उम्मीदवार से कोई त्रुटि हो गई है, तो वे इसे सुधार सकते हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा करेक्शन विंडो 4 मार्च से शुरू होगी, जो 13 मार्च 2025 तक सक्रिय रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

RRB Group D Vacancy: फीस जमा करने की प्रक्रिया


फीस भुगतान के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।


वहां मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें।


इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।


फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईबीसी और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये लगेंगे।

RRB: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरा करना होगा। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी। साथ ही महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

Updated on:
03 Mar 2025 11:02 am
Published on:
03 Mar 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर