शिक्षा

RRB NTPC UG City Intimation Slip हुआ जारी, सीधे इस लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड

RRB NTPC UG Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC(12वीं स्तर) CBT-1 की परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच आयोजित करवाई जाएगी।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
RRB NTPC UG Exam 2025

RRB NTPC UG Exam 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने NTPC UG Exam 2025 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और rrb.digitalm.com पर जाकर RRB NTPC UG City Intimation Slip डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिये उम्मीदवार परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

UPSC Recruitment: EPFO में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के 230 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

ऐसे कर पाएंगे RRB NTPC UG City Intimation Slip डाउनलोड


RRB NTPC UG City Intimation Slip डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और rrb.digitalm.com पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद‘City Intimation Slip for NTPC UG CBT-1 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।

मांगी गई जानकारी में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की डिटेल भरें।

उसके बाद लॉगिन करने के बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

परीक्षा डिटेल्स

विवरणजानकारी
संगठनरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
रिक्तियाँ3445
RRB NTPC सिटी इंटिमेशन स्लिप 202529 जुलाई 2025
RRB NTPC एडमिट कार्ड 20253 अगस्त 2025
RRB NTPC परीक्षा तिथि 20257 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक
परीक्षा का मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानभारतभर में
चयन प्रक्रियाCBT-1, CBT-2, कौशल परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rrbcdg.gov.in/

RRB NTPC UG Exam 2025: इन तारीखों पर होगी परीक्षा


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC(12वीं स्तर) CBT-1 की परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा से संबंधित परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी कर दिए गए हैं। ताकि परीक्षा सेंटर पर पहले से अभ्यर्थियों को पता रहे। जिससे वे समय रहते अपनी यात्रा और ठहरने की व्यवस्था कर सकें।

ये भी पढ़ें

SSC MTS 2025: एसएससी एमटीएस फॉर्म में करेक्शन के लिए आज से विंडो ओपन, इस तारीख तक कर पाएंगे सुधार

Updated on:
30 Jul 2025 09:45 am
Published on:
30 Jul 2025 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर