शिक्षा

आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट, एक्टिव हुआ मॉक टेस्ट लिंक, फ्री में करें प्रैक्टिस

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC UG Mock Test 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को मजबूत करें।

2 min read
Jul 30, 2025
RRB NTPC UG Mock Test 2025 Link Activated (Image: Gemini)

RRB NTPC UG Mock Test 2025 Link: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर दी है। अब उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी यूजी मॉक टेस्ट 2025 का अभ्यास कर सकते हैं क्योंकि इसका लिंक अब आधिकारिक रूप से एक्टिव कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

SSC की अगस्त परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम?

मॉक टेस्ट क्यों है जरूरी?

मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को असली परीक्षा से पहले उसकी तैयारी का अभ्यास करने का मौका देता है। यह टेस्ट बिल्कुल रियल एग्जाम की तरह होगा, जिससे छात्र परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की शैली और अंकन प्रणाली को अच्छे से समझ पाएंगे। मॉक टेस्ट हल करने से न केवल टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

नया परीक्षा पैटर्न क्या है?

आरआरबी ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। अब CBT 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे। समय सीमा होगी 90 मिनट (दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा)।

  • गणित (Maths): 30 अंक
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness): 40 अंक
  • सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning): 30 अंक

परीक्षा कब होगी?

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। यह देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित होगी।

एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप

परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को उनकी सिटी इंटिमेशन स्लिप मिल चुकी है। अब सभी की नजरें एडमिट कार्ड पर हैं जो संभावित रूप से 3 अगस्त 2025 से उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई निश्चित तारीख नहीं दी गई है।

नोट: मॉक टेस्ट लिंक RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते इसका लाभ उठाएं और अंतिम तैयारी को मजबूत करें।

ये भी पढ़ें

OICL में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती: 50,000 रुपये तक सैलरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Also Read
View All

अगली खबर