RRB Recruitment For JE Post: रेलव भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर्स (JE) भर्ती परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया है। डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर-
RRB Recruitment For JE Post:रेलवभर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर्स (JE), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट्स (CMA) और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर्स (Research) भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप (Exam City Slip) जारी कर दी है। परीक्षार्थी इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से परीक्षा का सिटी स्लिप देखें
रेलवे बोर्ड (Railway Board) की इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 7,951 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 17 आरआरबी गोरखपुर में रासायनिक पर्यवेक्षक/अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक/अनुसंधान के पद भरे जाएंगे। वहीं अन्य 7,934 रिक्तियां विभिन्न RRB के पदों पर होंगी।
रेलवे की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को दो से तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। कैंडिडेट्स को CBT मोड में लिखित परीक्षा देनी होगी। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा।