RRB: पहले आवेदन की आखिरी तिथि 28 जुलाई तय की गई थी। इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB ने अहम अपडेट जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025 कर दी है। पहले आवेदन की आखिरी तिथि 28 जुलाई तय की गई थी। इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल (183 पद)
योग्यता: बीएससी (फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/आईटी/इंस्ट्रूमेंटेशन), बीई/बीटेक या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा
टेक्नीशियन ग्रेड-III (6055 पद)
योग्यता: दसवीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र
एस एंड टी श्रेणी के लिए: 10वीं, ITI और फिजिक्स व गणित के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो दोनों श्रेणियों की भर्ती के लिए एक ही चरण की ऑनलाइन परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय(MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
ग्रेड-I पदों के लिए: 18 से 33 वर्ष
ग्रेड-III पदों के लिए: 18 से 30 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष की छूट।
ग्रेड-I सिग्नल परीक्षा
सामान्य जागरूकता: 10 प्रश्न
तर्कशक्ति और रीजनिंग: 15
कंप्यूटर ज्ञान: 20
गणित: 20
बेसिक साइंस व इंजीनियरिंग: 35
योग्यता अंक: UR- 40%, OBC/SC - 30%, ST - 25%
ग्रेड-III परीक्षा
सामान्य जागरूकता: 10 प्रश्न
तर्कशक्ति और रीजनिंग: 25
गणित: 25
सामान्य विज्ञान: 40
योग्यता अंक: वही नियम लागू होंगे।
इस बार परीक्षा एक ही चरण में होगी, जिससे अभ्यर्थियों को पहले से अधिक राहत मिलेगी।
हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
उम्मीदवार एक ही वेतन स्तर (Pay Level) के अंतर्गत केवल एक RRB के लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: CBT, मेडिकल टेस्ट, और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगी।