RSMSSB Patwari Exam: संशोधित नोटिफिकेशन के साथ ही चयन बोर्ड आवेदन पोर्टल को कुछ दिनों के लिए फिर से सक्रिय करेगा, ताकि वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था।
RSMSSB Patwari Exam Date: राजस्थान पटवारी परीक्षा को लेकर जरुरी अपडेट सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने स्पष्ट किया है कि पटवारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ने के बाद अब संशोधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि नई वैकेंसी जुड़ने के कारण नोटिफिकेशन में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। पटवारी परीक्षा 17 अगस्त 2025 को ही आयोजित की जाएगी। सोशल मीडिया पर एक अभ्यर्थी के सवाल पर आलोक राज ने यह जानकारी दी।
संशोधित नोटिफिकेशन के साथ ही चयन बोर्ड आवेदन पोर्टल को कुछ दिनों के लिए फिर से सक्रिय करेगा, ताकि वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था। गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 11 मई 2025 को होनी थी, लेकिन पदों की संख्या बढ़ाने और आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के निर्णय के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब पदों की संख्या 1707 से बढ़ाकर कुल 3727 कर दी गई है।
जब पहली बार आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी (22 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक), तब तक 6 लाख 43 हजार 639 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने स्नातक स्तरीय CET परीक्षा पास की हो। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर योग्यता के लिए कोई एक योग्यता अनिवार्य है। जैसे, NIELIT ‘O’ लेवल, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा, RSCIT, कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा, इंजीनियरिंग में कंप्यूटर/IT डिग्री। वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय किया गया है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।