15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uniraj Result: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 4 और कोर्सों के रिजल्ट किए जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम

UNIRAJ Result: इससे पहले बीए, बीएससी, बी डिजाइन, बीवीए और बीपीए जैसे कई अन्य कोर्सों के भी परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि आगे आने वाले परिणामों की जानकारी मिलती रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Uniraj Result

Uniraj Result(University Of Rajasthan-Photo/Social)

Rajasthan University ने बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स के दूसरे और तीसरे वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने कुल चार कोर्स के नतीजों की घोषणा की। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in या result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले बीए, बीएससी, बी डिजाइन, बीवीए और बीपीए जैसे कई अन्य कोर्सों के भी परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि आगे आने वाले परिणामों की जानकारी मिलती रहे।

यह खबर भी पढ़ें:-SGPGI Lucknow Recruitment 2025: पीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर सहित कई अन्य पदों के लिए 1400 से अधिक वैकेंसी निकली

Uniraj Result: इन विषयों के रिजल्ट हुए जारी

बीकॉम पार्ट 2 (2025)
बीकॉम पार्ट 3 (2025)
बीकॉम ऑनर्स पार्ट 2 (2025)
बीकॉम ऑनर्स पार्ट 3 (2025)

10 जून को घोषित किए गए अन्य सेमेस्टर परिणाम
बी डिजाइन (फैशन, इंटीरियर, जूलरी डिजाइन) सेमेस्टर 1
बीपीए (सितार, कथक डांस, तबला, वोकल) सेमेस्टर 1
बीवीए (एप्लाइड आर्ट्स) सेमेस्टर 1

पहले जारी किए जा चुके बीए कोर्सेज के परिणाम
बीए हिंदी, इंग्लिश, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी और फिलॉसफी सेमेस्टर 1 व 3 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं।

Rajasthan University Result 2025 ऐसे करें चेक

रिजल्ट के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "Result" या "Examination" सेक्शन पर क्लिक करें।
अपना कोर्स और सेमेस्टर सिलेक्ट करें।
रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
'Submit' पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

यह खबर भी पढ़ें:-IGNOU Admission 2025: समाज सेवा में है रुचि तो इग्नू से कर सकते हैं कोर्स, जानिये कितनी लगेगी फीस