IGNOU Admission 2025: अगर आप समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और सामाजिक कार्य की गहरी समझ विकसित करने की इच्छा रखते हैं, तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। इग्नू जुलाई 2025 सत्र से 'मास्टर्स इन सोशल वर्क' (MSWOL) प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक रूप से करियर बनाना चाहते हैं। यह न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ट्रेंड सोशल वर्क प्रोफेशनल्स की बढ़ती जरुरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Clerk Mains Scorecard जारी, sbi.co.in से सीधे करें डाउनलोड
इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों की थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स समाज के वंचित वर्गों, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, पब्लिक हेल्थ और नीति निर्माण जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए तैयार करता है।
कोर्स का नाम: मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSWOL)
प्रोग्राम कोड: MSWOL
योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री
अध्ययन का माध्यम: अंग्रेजी
कोर्स अवधि: न्यूनतम 2 वर्ष, अधिकतम 4 वर्ष
कुल क्रेडिट: 72
परीक्षा प्रणाली: वार्षिक आधार पर
स्टडी मटेरियल: केवल डिजिटल माध्यम से उपलब्ध
कोर्स फीस
भारतीय छात्रों के लिए: ₹18,500 प्रति वर्ष
SAARC देशों के छात्रों के लिए: ₹29,600 प्रति वर्ष
जो अभ्यर्थी इस ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस कोर्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार MSWOLINF@ignou.ac.in पर कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. सौम्या या डॉ. बिनोद कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
Updated on:
12 Jun 2025 07:31 pm
Published on:
12 Jun 2025 07:30 pm