5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI Clerk Mains Scorecard जारी, sbi.co.in से सीधे करें डाउनलोड

SBI Clerk Mains Scorecard: जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), ऑनलाइन माध्यम से, मुख्य परीक्षा (Mains)...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 12, 2025

SBI Clerk Mains Scorecard

SBI Clerk Mains Scorecard(Symbolic Image-Freepik)

SBI Clerk Mains Scorecard: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) मेन्स परीक्षा 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने प्राप्तांक SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 और 12 अप्रैल 2025 को हुआ था। इसमें कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे, जो 200 अंकों के थे। परीक्षा की समय-सीमा 2 घंटे 40 मिनट थी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग निर्धारित थी। इससे पहले, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को किया गया था, और उसका परिणाम 28 मार्च 2025 को घोषित हुआ था। मेन्स परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 11 जून 2025 को जारी किया गया।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC Prelims Result 2025 upsc.gov.in पर जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम

SBI Clerk 2025: कुल रिक्तियों का विवरण

सामान्य वर्ग (General): 5,870 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS): 1,361 पद
ओबीसी (OBC): 3,001 पद
अनुसूचित जाति (SC): 2,118 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 1,385 पद

SBI Clerk Mains Exam: चयन प्रक्रिया


जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), ऑनलाइन माध्यम से, मुख्य परीक्षा (Mains), ऑनलाइन माध्यम से और स्थानीय भाषा परीक्षण मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन में चुनी गई स्थानीय भाषा में टेस्ट देना होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-NICL AO Recruitment 2025: सरकारी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में 200 से ज्यादा अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई

SBI Clerk Mains Scorecard: ऐसे कर पाएंगे स्कोरकार्ड डाउनलोड


स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “Recruitment of Junior Associates” लिंक पर क्लिक करें।
अब “Marks Secured by the Candidates” लिंक पर जाएं।
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
स्कोरकार्ड स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखेगा।
स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यह खबर भी पढ़ें:-Indian Coast Guard Recruitment 2025: 10वीं,12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय तटरक्षक बल में निकली वैकेंसी, जानें जरुरी डिटेल्स