RSMSSB Stenographer Admit Card: इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के कुल 474 पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में दो चरण (पहले लिखित परीक्षा और फिर स्टेनोग्राफी टेस्ट) शामिल हैं।
RSMSSB Stenographer Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II भर्ती परीक्षा 2024 के फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा। आयोग ने एक आधिकारिक सूचना में बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा और इसके लिए एडमिट कार्ड 26 जून 2025 से आयोग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
फेज 2 परीक्षा को टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:20 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचें ताकि किसी तरह की अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके। रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी।
बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। अब इसका फिर से आयोजन 29 जून को किया जा रहा है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर 'Admit Card' सेक्शन पर क्लिक करें।
संबंधित परीक्षा (Stenographer/PA Grade-II Phase 2) के एडमिट कार्ड लिंक को चुनें।
अब अपनी SSO ID या यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा में ले जाने के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के कुल 474 पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में दो चरण (पहले लिखित परीक्षा और फिर स्टेनोग्राफी टेस्ट) शामिल हैं। दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।