RSSB: इस पद के लिए होने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से...
Rajasthan Conductor Bharti: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर सरकार लेकर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग यानी RSSB ने कंडक्टर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajsthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती के लिए योग्यता भी बहुत न्यूनतम रखी गई है।
कंडक्टर के पद के लिए होने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 वर्षके बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्र में आरक्षित उम्मीदवारों को जरुरी छूट भी दी जायेगी। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। RSSB Vacancy
यह खबर भी पढ़ें:-क्या होते हैं BABY IIM, कैसे मिलता है दाखिला?
इस भर्ती के माध्यम से कुल 500 पदों पर बहाली की जानी है। सभी भर्ती कंडक्टर के पद के लिए की जानी है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है। आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे। वहीं आरक्षित और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे।