शिक्षा

SBI Clerk Result Date 2025: कब आएगा एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट? ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी।

2 min read
Mar 24, 2025
SBI Clerk Result Date 2025

SBI Clerk Result Date 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही क्लर्क/जूनियर एसोसिएट पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी। यह भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण था, जिसे सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार अगले चरण में शामिल हो सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा के नतीजे 31 मार्च 2025 तक जारी किए जा सकते हैं।

SBI Clerk Result Date 2025: कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट


रिजल्ट के साथ, राज्यवार और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी जारी किए जा सकते हैं। कट-ऑफ अंक न्यूनतम योग्यता तय करते हैं, जिससे उम्मीदवारों को अगले चरण में चयन का मौका मिलेगा। इसके अलावा, मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित होगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम होंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण में जा पाएंगे।

SBI Clerk Result : ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम


परिणाम देखने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा ।


इसके बाद "Careers" सेक्शन पर क्लिक करें या सीधे https://sbi.co.in/web/careers लिंक पर जाएं।


SBI Clerk Prelims Result 2025 लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।


आवश्यक लॉगइन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि) दर्ज करें।


जानकारी भरने के बाद सबमिट करें, और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।


भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट कर के रख लें।

Also Read
View All

अगली खबर