शिक्षा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

Today School Assembly News Headlines, December 11, 2025: आज के न्यूज में पीएम मोदी और गृह मंत्री से राहुल गांधी की मुलाकात, इंडिगो के सीईओ और अधिकारियों को DGCA द्वारा तलब किया जाना, जापान में भूकंप का खतरा सहित कई अन्य खबरें शामिल हैं।

2 min read
Dec 11, 2025
Today School Assembly News Headlines 11 December 2025

Today School Assembly News Headlines (11 December 2025): इस आर्टिकल में कल दिनभर की जरुरी घटनाओं पर आधारित खबरें दिए गए हैं। इन खबरों से स्कूली बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और स्कूल असेंबली में भी जरुरी हेडलाइन बता सकते हैं। इसमें देश-दुनिया और खेल की कई अहम खबरें शामिल हैं।

Today School Assembly News Headlines, 11 December 2025: देश की जरुरी खबर

  1. पीएम मोदी और गृह मंत्री से मिले राहुल गांधी - लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) में अहम अपॉइंटमेंट के सिलसिले में थी।
  2. उमर खालिद, शरजील इमाम सहित 7 के जमानत पर कोर्ट में फैसला सुरक्षित - सुप्रीम कोर्ट ने UAPA के तहत दर्ज मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम सहित 7 की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में इनपर केस चल रहा है।
  3. DGCA ने इंडिगो के सीईओ को किया तलब - इंडिगो विवाद में सरकार सख्त नजर आ रही है। इस मामले में DGCA ने 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्स और एयरलाइन के कई अधिकारियों को तलब किया है।
  4. वन्यजीव संरक्षण के लिए अनंत अंबानी को मिला अवार्ड - मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को अमेरिका में आयोजित एक इंटरनेशनल अवार्ड इवेंट में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के लिए दिया गया है।

World News Headlines for School Assembly: विदेश की जरुरी खबर

  1. जापान में भूकंप का खतरा, अलर्ट जारी - जापान के उत्तरी हिस्से में सोमवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। पूरे देश में दोबारा भूकंप के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
  2. मोरक्को में ईमारत ढ़हने से 20 से ज्यादा मौतें, कई घायल - मोरक्को के फेज के अल-मुस्तकबल मोहल्ले में बुधवार देर रात दो चार मंजिला पुरानी आवासीय इमारतें ढह गई। इसमें 20 से ज्यादा मौतें हुई है और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
  3. हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की अपील बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज - बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत ने भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया है।

Sports Headlines for School Assembly: खेल की जरुरी खबर

  1. रोहित पहले तो विराट वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर - आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा पहले नंबर पर काबिज है। वहीं अब दूसरे नंबर पर विराट कोहली ने जगह बना ली है।
  2. दिनेश कार्तिक बने लंदन स्पिरिट टीम के मेंटॉर और बल्लेबाजी कोच - भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अहम जिम्मेवारी मिली है। उन्हें द हंड्रेड की टीम लंदन स्पिरिट का मेंटॉर और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।
  3. पुडुचेरी में खिलाड़ी ने कोच को पीटा, सिलेक्शन नहीं होने से थे नाराज - पुडुचेरी में टीम से बाहर किए जाने पर अंडर 19 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मिलकर कोच को ही कूट डाला। ये मामला पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन का है।
Updated on:
12 Dec 2025 04:06 pm
Published on:
11 Dec 2025 06:30 am
Also Read
View All

अगली खबर