शिक्षा

School Assembly News Headlines, Dec 19 2025: स्कूल असेंबली के लिए 19 दिसंबर की देश विदेश की बड़ी खबरें

Today School Assembly News Headlines, December 19 Dec, 2025: आज के न्यूज में G Ram G बिल लोकसभा में पास, अब 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगी ट्रेन रिजर्वेशन लिस्ट सहित कई अन्य खबरें शामिल हैं साथ ही आज का सुविचार भी दिया गया है।

2 min read
Dec 19, 2025
School Assembly News Headlines, Dec 19 2025(Image-Freepik)

Today School Assembly News Headlines (19 December 2025): इस आर्टिकल में कल दिनभर की जरुरी घटनाओं पर आधारित खबरें दिए गए हैं। इन खबरों से स्कूली बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और स्कूल असेंबली में भी जरुरी हेडलाइन बता सकते हैं। इसमें देश-दुनिया और खेल की कई अहम खबरें शामिल हैं।

Today School Assembly News Headlines, 19 December 2025: देश की जरुरी खबर

  • G Ram G बिल लोकसभा में पास -MNREGA योजना को बदल कर उसकी जगह G Ram G बिल लोकसभा में गुरूवार को पास हो गया।
  • दिल्ली में प्रदुषण के कारण BS-6 मानक से नीचे की गाड़ियों पर बैन -प्रदुषण के कारण दिल्ली में BS-6 मानक से नीचे की उन प्राइवेट गाड़ियों की एंट्री पर बैन लग गया है जो सीएनजी या इलेक्ट्रिक नहीं हैं और दिल्ली से बाहर की गाड़ियां हैं।
  • दिल्ली में प्रदुषण के कारण BS-6 मानक से नीचे की गाड़ियों पर बैन -प्रदुषण के कारण दिल्ली में BS-6 मानक से नीचे की उन प्राइवेट गाड़ियों की एंट्री पर बैन लग गया है जो सीएनजी या इलेक्ट्रिक नहीं हैं और दिल्ली से बाहर की गाड़ियां हैं।
  • अब 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगी ट्रेन रिजर्वेशन लिस्ट -ट्रेनों के लिए फाइनल रिजर्वेशन चार्ट 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच छूटने वाली ट्रेनों के लिए पिछले दिन रात 8 बजे चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।
  • हिम्मत है तो नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटा दें- कांग्रेस नेता -कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सरकार को चैलेंज किया है कि हिम्मत है तो महात्मा गांधी की फोटो करेंसी नोट से हटाकर दिखाएं।

World News Headlines for School Assembly: विदेश की जरुरी खबर

  • ताइवान को 99 हज़ार करोड़ के हथियार देगा अमेरिका, चीन से बढ़ेगी टेंशन -अमेरिका ने ताइवान की मदद के लिए उसे 99 हजार करोड़ के हथियार देने का फैसला लिया है। अमेरिका के इस कदम के कारण चीन से टेंशन बढ़ेगी।
  • 30 साल की उम्र में चीन के मशहूर बॉडी बिल्डर की मौत -चीन के मशहूर बॉडी बिल्डर वांग कुन की महज 30 साल की उम्र में मौत हो गई है। उनकी मौत हृदय रोग संबंधित बीमारी के चलते हो गई।
  • FBI डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो अगले महीने छोड़ सकते हैं अपना पद -FBI डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने ब्यूरो से इस्तीफा दे देंगे।

Sports Headlines for School Assembly: खेल की जरुरी खबर

  • पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है -पाकिस्तान ने गुरुवार को जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।
  • सौरव गांगुली टाइगर्स ऑफ कोलकाता के साथ बतौर सह मालिक और मेंटॉर जुड़े - आईएसपीएल का टी10 टेनिस गेंद प्रारूप गली क्रिकेट से जुड़ा है। इसका लक्ष्य पूर्व इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग ISPL के तीसरे सेशन में सौरव टाइगर्स ऑफ कोलकाता के सह मालिक और मेंटॉर बन गए हैं।
  • जसप्रीत बुमराह ने बिना पूछे वीडियो बना फैन का फोन गिराया नीचे -इजाजत लिए बगैर सेल्फी वीडियो बनाने वाले फैन का जसप्रीत बुमराह ने फोन नीचे गिरा दिया। हालांकि पहले फैन को चेताया भी गया था।

आज का सुविचार

समय और अवसर दोबारा नहीं मिलते, इसलिए हर पल को सही कर्म में लगाइए।

Published on:
19 Dec 2025 06:00 am
Also Read
View All

अगली खबर