Shweta Tiwari: एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी’ में प्रेरणा की भूमिका निभाकर श्वेता तिवारी घर-घर में फेमस हो गई। वे खूबसूरती के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी काफी आगे हैं। उन्होंने मुंबई से अपनी पढ़ाई लिखाई की है।
Shweta Tiwari: एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी’ में प्रेरणा की भूमिका निभाकर श्वेता तिवारी घर-घर में फेमस हो गई। श्वेता ने सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। वे खूबसूरती के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी काफी आगे हैं। आइए, जानते हैं श्वेता की कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
श्वेता का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। हालांकि, उनका पूरा परिवार श्वेता के जन्म के बाद मुंबई शिफ्ट हो गया। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक सब यहीं से किया है। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं।
श्वेता तिवारी ने मुंबई के सेंट इसाबेल्स स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद यहां के मझगांव स्थित बुरहानी कॉलेज से बी कॉम की डिग्री हासिल की। उन्हें बचपन से ही डांस करना, ड्रॉइंग करना, किताब पढ़ना और डिबेट में शामिल होना पसंद था। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। श्वेता तिवारी सिर्फ 19 साल की थीं जब वे सीरियल में आई थीं। श्वेता न सिर्फ सीरियल बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कन्नड़, भोजपुरी, मराठी और उर्दू फिल्मों में भी काम किया है।