शिक्षा

SSC JE 2025: जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों पर वैकेंसी, 21 जुलाई है आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

SSC JE 2025 के तहत जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के लिए यह भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Jul 20, 2025
SSC JE 2025 Apply Online (Image Souce: Gemini)

SSC JE 2025 Application Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को अब अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए 21 जुलाई अंतिम मौका है। भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से संबंधित पदों के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी: 21 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

SSC JE 2025 Apply Online: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘SSC JE 2025 आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें।
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

SSC JE 2025 Dates: जरूरी तारीखें

  • आवेदन की शुरुआत: 30 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • आवेदन में सुधार की तिथि: 1 से 2 अगस्त 2025
  • पेपर 1 (CBT) की संभावित तिथियां: 27 से 31 अक्टूबर 2025
  • पेपर 2 की संभावित तिथियां: जनवरी-फरवरी 2026

SSC JE 2025 Vacancy: कुल रिक्तियां और अन्य जानकारी

इस भर्ती अभियान के तहत 1,340 रिक्तियों को भरा जाएगा। हालांकि, पद और कैटेगेरी वाइज रिक्तियों की अंतिम संख्या की घोषणा SSC बाद में करेगा। JE पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है जो पद की प्रकृति और विभाग पर निर्भर करती है।

मदद के लिए हेल्पलाइन

अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या हो रही है तो वे SSC की हेल्पलाइन 180 030 93063 पर संपर्क कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार सरकारी इंजीनियरिंग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए SSC JE 2025 एक सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई को समाप्त हो रही है, इसलिए समय रहते सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

ये भी पढ़ें

CSIR NET 2025 City Slip जारी: यहां जानें किस शहर में है आपका एग्जाम सेंटर, 28 जुलाई को होगी परीक्षा

Also Read
View All

अगली खबर