
NEET UG 2025 Counselling (Image Source: Gemini)
NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटों पर MBBS, BDS, बीएससी नर्सिंग और आयुष कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mcc.nic.in पर किया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही पोर्टल पर टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स, भाग लेने वाले संस्थानों की सूची और विस्तृत काउंसलिंग ब्रोशर भी उपलब्ध होगा।
NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून को घोषित किया गया था और अब छात्र-छात्राएं काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से अपनी पसंदीदा मेडिकल संस्थानों में प्रवेश की तैयारी कर सकते हैं।
MCC नीचे दी गई कैटेगेरी में काउंसलिंग आयोजित करेगा।
केवल वे छात्र काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।
MCC ने सभी कॉलेजों और संस्थानों को निर्देश दिया है कि काउंसलिंग शेड्यूल का पूरी तरह से पालन करें। समय की सीमितता को देखते हुए, शनिवार, रविवार और छुट्टियों को भी वर्किंग डे माना जाएगा।
NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया छात्रों के लिए एक अहम चरण है। ऐसे में यह जरूरी है कि अभ्यर्थी सभी तिथियों और चरणों की पूरी जानकारी रखें और समय से पहले अपनी तैयारी पूरी करें ताकि मनचाहे कॉलेज में सीट मिल सके।
Published on:
20 Jul 2025 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
