UPSC Success Story: आज हम जिस IPS अफसर की बात कर रहे हैं उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करके न सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि अन्य लड़कियों के लिए मिसाल बन गईं। हम बात कर रहे हैं IPS अंकिता शर्मा की। अंकिता शर्मा दो बार परीक्षा में असफल हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 203वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बन गईं।
UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश व दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में पास करने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है। साथ ही धैर्य रखना भी बेहद जरूरी है। परीक्षा पास करने के बाद भी ऑन ड्यूटी अफसरों को कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आज हम जिस IPS अफसर की बात कर रहे हैं उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करके न सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि अन्य लड़कियों के लिए मिसाल बन गईं। हम बात कर रहे हैं IPS अंकिता शर्मा की। अंकिता शर्मा दो बार परीक्षा में असफल हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 203वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बन गईं। अंकिता छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और वे छत्तीसगढ़ कैडर की पहली महिला आईपीएस (First Women IPS) अधिकारी हैं।
अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यहीं के सरकारी स्कूल से की। ग्रेजुएशन के बाद अंकिता ने एमबीए किया और फिर सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) की तैयारी में जुट गईं। दिल्ली में 6 महीने की तैयारी करने के बाद वे अपने घर वापस लौट गईं और यहां अपनी तैयारी जारी रखी। अपने एक इंटरव्यू में अंकिता बताती हैं कि उनके घर का माहौल काफी अच्छा था। कभी लड़के-लड़कियों में फर्क नहीं किया गया। माता-पिता ने उनकी परवरिश लड़कों की तरह की थी। बचपन से किरण बेदी उनकी रोल मॉडल रही थीं। अंकिता शर्मा चाहती थीं कि वे अफसर बने। यही कारण था कि पहले दो अटेंप्ट में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।
अंकिता शर्मा यूपीएससी परीक्षा के पहले दो प्रयास में असफल रहीं। पहले प्रयास में वह मेन्स में 15 नंबर से चूक गईं और दूसरे प्रयास में प्रीलिम्स ही क्लियर नहीं कर पाईं। लेकिन इन असफलताओं ने उनका हौसला नहीं तोड़ा। उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल पाई। अंकिता शर्मा ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 1035 अंकों के साथ 203 वीं रैंक हासिल की। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) ने नक्सलवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए, जो सफल हुए। ऐसा कहते हैं नक्सलवादी उनका नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं। उनकी बहादुरी के किस्से देशभर में मशहूर हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी उनकी प्रशंसक हैं। इस बहादुर और खूबसूरत आईपीएस के सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अंकिता शर्मा को लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है।
अंकिता शर्मा की शादी आईपीएस अधिकारी बनने से पहले ही हो गई थी। उनके पति विवेकानंद शुक्ला भारतीय सेना में मेजर हैं और वर्तमान में मुंबई में तैनात हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था कि शादी होने के बाद लड़कियों की जिम्मेदारी बदल जाती है। पति के सेना में होने के कारण बार-बार पोस्टिंग बदलती रही। लेकिन फिर भी उन्होंने पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया। अंकिता कहती हैं कि उनके पति ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया है।