BPSC Result: शिवम तिवारी ने BPSC परीक्षा पास करके अपने परिवार के साथ ही अपने जिले का नाम रोशन किया है। शिवम उत्तर प्रदेश के...
BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीएससी(BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें कई युवाओं को सफलता हासिल हुई है। उत्तर प्रदेश के ऐसे ही एक युवा हैं शिवम तिवारी (Shivam Tiwari BPSC)। शिवम तिवारी ने BPSC परीक्षा पास करके अपने परिवार के साथ ही अपने जिले का नाम रोशन किया है। शिवम उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र के बराव गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने इस परीक्षा में टॉप 3 में जगह बनाई है।
शिवम तिवारी फिलहाल मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतगर्त प्रदेश में कोर्स कॉर्डिनेटर के पद पर काम कर रहे हैं। शिवम तिवारी चार बार यूपीएससी मेंस परीक्षा दे चुके हैं। साथ ही दो बार इंटरव्यू राउंड तक भी पहुंचे हैं। शिवम ने पांचवीं बार भी UPSC Mains की परीक्षा दी है। अब उन्होंने BPSC में सफलता हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय शिवम तिवारी अपने माता-पिता को देते हैं।
शिवम तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हैं। उनके पिता ब्रजेश तिवारी शहर में कार्यरत थे और उनकी मां अनीता तिवारी एक गृहिणी हैं। शिवम तिवारी के पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने प्रयागराज यूनिवर्सिटी के यूनाइटेड इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है। अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद से ही शिवम सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए थे। अब उन्होंने BPSC में सफलता हासिल की है।
यह खबर भी पढ़ें:-बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA