शिक्षा

Sundar Pichai : गूगल के कर्मचारियों को मिलती है राजाओं जैसी सुविधाएं, Google के CEO ने खुद दी जानकारी

Sundar Pichai : कुछ दिनों पहले ही गूगल के CEO Sundar Pichai ने एक इंटरव्यू में कंपनी के बारे में खुल के बात की है। जिसमें उन्होंने कंपनी के बारे में...

2 min read

Sundar Pichai : दुनिया में शायद ही कोई इंसान हो जो Google से वाकिफ ना हो, या अपने रोजाना दिनचर्या में Google सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ना करता हो। साथ ही कॉलेज के छात्रों से लेकर किसी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी तक, सभी Google के साथ काम करना चाहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है, Google Office का सकारात्मक माहौल और Google के अपने कर्मचारियों का वेतन से लेकर हर छोटी बातों का ध्यान रखना। गूगल अपने कर्मचारियों को फ्री खाने से लेकर मेडिकल इंश्योरेंस सहित कई सुविधाएं देता है।

Sundar Pichai : इंटरव्यू में बताई कई बातें


कुछ दिनों पहले ही गूगल के CEO Sundar Pichai ने एक इंटरव्यू में कंपनी के बारे में खुल के बात की है। जिसमें उन्होंने कंपनी के बारे में कई बातों पर चर्चा की है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हम सिर्फ फ्री खाना नहीं बल्कि और भी कई सुविधाएं देते हैं। हम जिस तरह की सुविधाएं अपने कर्मचारियों को देते हैं, उसका अनुसरण बाकि कई कंपनियां भी करती हैं। इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया कि हमारा मकसद कंपनी की और प्रोडक्ट को आगे बढ़ाना है।

Sundar Pichai : फ्री खाना के अलावा मिलती है और भी कई सुविधाएं


अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फ्री खाना ही नहीं बल्कि हम और भी कई तरह की सुविधाएं अपने कर्मचारियों को देते हैं। सुंदर पिचाई ने दावा किया कि हम जितने भी ऑफर नए लोगों को कंपनी ज्वाइन करने के लिए करते हैं, उनमें से लगभग 90 प्रतिशत लोग गूगल का ऑफर स्वीकार करते हैं। सुविधाओं की बात करें तो गूगल के कर्मचारियों को फुल पैकेज हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा, रिटायरमेंट प्लानिंग और स्टॉक ऑप्शन भी देती है। साथ ही Google अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सैलरी पैकेज देने के लिए तो प्रख्यात ही है। Sundar Pichai का यह इंटरव्यू यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

इतना कमाते हैं सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर पिचाई की सलाना सैलरी 16,82,04,568 रूपये हैं। चुकीं को कंपनी के इतने बड़े पद पर हैं, तो उन्हें सैलरी भी उसी हिसाब से मिलती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ही उनकी Net Worth तकरीबन $390 million है।

Updated on:
27 Oct 2024 03:27 pm
Published on:
18 Oct 2024 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर