6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“एक Resignation Letter ऐसा भी”, कर्मचारी ने कहा कि अभी तो जा रहा हूं, लेकिन वापस आऊंगा, क्योंकि…

Viral Resignation Letter : अब यह अजीबोगरीब Viral Resignation Letter Social Media पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही Social Media यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह के...

2 min read
Google source verification
Viral Resignation Letter

Viral Resignation Letter : किसी भी कंपनी का ये रूटीन काम है कि अगर कोई कर्मचारी किसी कंपनी को छोड़कर जाता है तो वह Resignation Letter कंपनी को लिखता है और बताता है कि वो कंपनी छोड़कर जाना चाहता है। साथ ही इस बात का जिक्र करता है कि कब तक वो इस कंपनी में काम कर पाएगा। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा Resignation Letter वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी ने बहुत ही अजीब और हंसी वाली बात लिखी है।

यह खबर भी पढ़ें :-Jobs In Jammu And Kashmir 2024 : नौकरी और कश्मीर की वादियां, दोनों के मजे एक साथ, जल्दी ऐसे कर दें आवेदन

Viral Resignation Letter : ऐसा क्या लिख दिया लेटर में?


Viral Resignation Letter में लिखा हुआ है कि मैं अपने पोस्ट से इस्तीफा दे रहा हूं, जिसका कारण निचे लिखा हुआ है। अपने लेटर में कर्मचारी ने लिखा है कि मुझे किसी और कंपनी में नौकरी मिल गई है। जिसके कारण मैं इस कंपनी को छोड़कर जा रहा हूं। लेकिन अगर मुझे वहां सबकुछ सही नहीं लगा तो मैं वापस आऊंगा। साथ ही उसने लेटर में लिखकर कंपनी के मैनेजमेंट का धन्यवाद भी किया।

यह खबर भी पढ़ें :-RBI INTERNSHIP 2024 : अगर आप भी कर रहे हैं यह कोर्स तो आरबीआई में कर सकते हैं इंटर्नशिप, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया

Viral Resignation Letter : Social Media पर जमकर हो रहा वायरल


अब यह अजीबोगरीब Viral Resignation Letter Social Media पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही Social Media यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह के और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि भाई ने अपना प्लान B पहले ही तैयार कर लिया है। दूसरे यूजर्स ने कहा कि ये बढ़िया ट्रिक है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस बात का भी जिक्र कर रहे हैं कि ऐसा Resignation Letter मैंने पहली बार देखा है। यह काफी मजेदार और आनंदित करने वाला लेटर है।

यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग