IBPS PO Recruitment: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र इस....
IBPS PO Form Date: बैंकिंग सेक्टर में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अहम अवसर सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5208 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। पहले यह तारीख 21 जुलाई थी। जिसे अब 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र इस आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए:₹850
SC / ST / PwD वर्ग के लिए: ₹175
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से किया जा सकता है।
परीक्षा की संभावित तिथियां
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): अगस्त 2025
मुख्य परीक्षा (Mains): अक्टूबर 2025
आवेदन के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibpsreg.ibps.in/crppoxvjun25 पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "Click here for New Registration” पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके अपना फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक जांचने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।